RSMSSB राजस्थान उद्योग विभाग भर्ती 2018 | 97 पद - ऑनलाइन आवेदन
RSMSSB राजस्थान उद्योग विभाग भर्ती 2018 | 97 पद - ऑनलाइन आवेदन: RSMSSB राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी), जयपुर राजस्थान उद्योग विभाग ने 97 उद्योग अधिकारी के विभिन्न पदों हेतु सीधी भर्ती विज्ञापन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार दिनांक 22-03-2018 से 20-04-2018 रात्रि 12:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती हेतु अन्य विवरण जैसे आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क एवं चयन प्रक्रिया आदि का विवरण नीचे दिया जा रहा है...पद का नाम व संख्या: 97 उद्योग विभाग अधिकारी पद
पदों का विवरण: |
---|
1. उद्योग प्रसार अधिकारी: 60 पद 2. उद्योग निरीक्षक: 13 पद 3. आर्थिक अन्वेषक: 13 पद 4. हाथकरघा निरीक्षक: 06 पद 5. लवण निरीक्षक: 05 पद |
आयु सीमा: |
दिनांक 01-01-2019 को उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। भर्ती नियमों के अनुसार आयु में छूट देय होगी। |
शैक्षणिक योग्यता: |
1. अभ्यार्थी किसी विश्वविद्यालय से स्नातक/मास्टर डीग्री, डिप्लोमा इन टेक्सटाइल ट्रेड, B.Sc. विथ केमिस्ट्री एवं देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान। अन्य शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए भर्ती विज्ञापन देखें। नोट:- उद्योग विभाग के उक्त पदों हेतु न्यूनतम उत्तिरनांक 40 प्रतिशत निधारित किये गए हैं। |
आवेदन शुल्क |
1. सामान्य वर्ग व क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु – 450/- रूपये । 2. राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु – 350/- रूपये । 3. समस्त विशेष योग्यजन तथा राजस्थान के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति के आवेदक हेतु –250/- रूपये । ऑनलाइन, ईमित्र, CSC के माध्यम से देय होगा। |
चयन प्रक्रिया: |
उम्मीदवारों का चयन परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। |
RSMSSB राजस्थान उद्योग विभाग भर्ती 2018 महत्वपूर्ण दिनांक ↓
आवेदन करने की दिनांक: 22-03-2018 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम दिनांक: 20-04-2018 रात्रि 12:00 बजे तक |
संभावित परीक्षा माह: अगस्त 2018 |
RSMSSB राजस्थान उद्योग विभाग भर्ती 2018 महत्वपूर्ण लिंक ↓
RSMSSB राजस्थान उद्योग विभाग भर्ती 2018 विज्ञापन |
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें |
RSMSSB राजस्थान उद्योग विभाग भर्ती 2018 सिलेबस |

Govt jobs in rajasthan
ReplyDeleteHello sir
ReplyDeletesir udhog vibhag ke from ki last
date badhay.
nai bharti k liye suchit kre.
ReplyDelete