RSMSSB राजस्थान कर सहायक भर्ती 2018 | 162 पद कर सहायक (Tax Assistant) | ऑनलाइन आवेदन
RSMSSB राजस्थान कर सहायक भर्ती 2018 | 162 पद कर सहायक (Tax Assistant) | ऑनलाइन आवेदन: RSMSSB राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी), जयपुर राजस्थान वानिज्यिकर विभाग ने 162 कर सहायक (Tax Assistant) के पदों हेतु सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार दिनांक 19-04-2018 से 18-05-2018 रात्रि 12:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती हेतु अन्य विवरण जैसे आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क एवं चयन प्रक्रिया आदि का विवरण नीचे दिया जा रहा है...
पद का नाम व संख्या: 162 कर सहायक (Tax Assistant) पद
पदों का विवरण: |
---|
1. कर सहायक (Tax Assistant) गैर - अनुसूचित क्षेत्र (नॉन टीएसपी): 148 पद 2. कर सहायक (Tax Assistant) अनुसूचित क्षेत्र (टीएसपी): 14 पद |
आयु सीमा: |
दिनांक 01-01-2019 को उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। भर्ती नियमों के अनुसार आयु में छूट देय होगी। |
शैक्षणिक योग्यता: |
1. अभ्यार्थी किसी विश्वविद्यालय से स्नातक के साथ कंप्यूटर इंजीनियरिंग या कंप्यूटर एप्लीकेशन में पोलोटेक्निक। 2. हिन्दी और अंग्रेजी दोनों में 20 शब्द प्रति मिनिट टंकण सग गति। 3. देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान। अन्य शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए भर्ती विज्ञापन देखें। नोट:- कर सहायक (Tax Assistant) पद हेतु न्यूनतम उत्तिरनांक 40 प्रतिशत निधारित किये गए हैं। |
आवेदन शुल्क |
1. सामान्य वर्ग व क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु – 450/- रूपये । 2. राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु – 350/- रूपये । 3. समस्त विशेष योग्यजन तथा राजस्थान के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति के आवेदक हेतु –250/- रूपये । ऑनलाइन, ईमित्र, CSC के माध्यम से देय होगा। |
चयन प्रक्रिया: |
उम्मीदवारों का चयन परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। |
RSMSSB राजस्थान कर सहायक भर्ती 2018 महत्वपूर्ण दिनांक ↓
आवेदन करने की दिनांक: 19-04-2018 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम दिनांक: 18-05-2018 रात्रि 12:00 बजे तक |
संभावित परीक्षा माह: अगस्त 2018 |
RSMSSB राजस्थान कर सहायक भर्ती 2018 महत्वपूर्ण लिंक ↓
RSMSSB कर सहायक (Tax Assistant) भाग II CPT एडमिट कार्ड |
RSMSSB राजस्थान कर सहायक भर्ती 2018 विज्ञापन |
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें |
Eligible candidates can check RSMSSB IA Answer Key 2018 from the official website rsmssb.rajasthan.gov.in.
जवाब देंहटाएं