Type Here to Get Search Results !

RSMSSB राजस्थान सूचना सहायक भर्ती 2018 | 1302 पद | अन्‍तिम चयन सूची IV

RSMSSB राजस्थान सूचना सहायक भर्ती 2018 | 1302 पद | अन्‍तिम चयन सूची IV

RSMSSB राजस्थान सूचना सहायक भर्ती 2018, 1302 पद सूचना सहायक (Informatics Assistant) - ऑनलाइन आवेदन: RSMSSB राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड, जयपुर (आरएसएमएसएसबी), जयपुर (RSMSSB) ने 1302 पद सूचना सहायक (Informatics Assistant) के पदों हेतु भर्ती विज्ञापन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार दिनांक 26-02-2018 से 27-03-2018 रात्रि 12:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती हेतु अन्य विवरण जैसे आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क एवं चयन प्रक्रिया आदि का विवरण नीचे दिया जा रहा है...

RSMSSB राजस्थान सूचना सहायक भर्ती 2018 विवरण

पदों का विवरण:
1. गैर - अनुसूचित - क्षेत्र (नॉन टीएसपी): 1165 पद
2. अनुसूचित - क्षेत्र (टीएसपी): 137 पद
आयु सीमा:
दिनांक 01-01-2019 को उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। भर्ती नियमों के अनुसार आयु में छूट देय होगी।
शैक्षणिक योग्यता:
अभ्यार्थी किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए या किसी भी विषय में कंप्यूटर साइंस / कंप्यूटर एप्लीकेशन में सर्टिफिकेट। अन्य शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए भर्ती विज्ञापन देखें। हिंदी तथा इंग्लिश में 20 शब्द टाइप स्पीड एवं देवनागरी लिपि का ज्ञान। अन्य शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए भर्ती विज्ञापन देखें।
आवेदन शुल्क
1. सामान्य वर्ग व क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु – 450/- रूपये ।
2. राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु – 350/- रूपये ।
3. समस्त विशेष योग्यजन तथा राजस्थान के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति के आवेदक हेतु –250/- रूपये । ऑनलाइन, ईमित्र, CSC के माध्यम से देय होगा।
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।

RSMSSB राजस्थान सूचना सहायक भर्ती महत्वपूर्ण दिनांक

आवेदन करने की दिनांक: 10-02-2018
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम दिनांक: 27-03-2018
परीक्षा दिनांक: 05-05-2018 (11:00 बजे से 02:00 बजे तक)

RSMSSB राजस्थान सूचना सहायक भर्ती विज्ञापन एवं आवेदन लिंक

अन्‍तिम चयन सूची IV
RSMSSB राजस्थान सूचना सहायक भर्ती 2018 विज्ञापन के लिए यहां क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें
RSMSSB राजस्थान सूचना सहायक भर्ती 2018

एक टिप्पणी भेजें

5 टिप्पणियाँ
  1. Good opportunity for engineering degree candidates apply before 06th April 2018. Here we are providing all kind of details on link Suchana Sahayak Vacancy 2018

    जवाब देंहटाएं
  2. Rajasthan Subordinate Services Selection Board has issued RSMSSB Recruitment 2018 for Informatics Assistant Vacancy. The candidate who is interested in RSMSSB Jobs can submit the application form for til the last date 06.04.2018. More details, You can check above given table.

    जवाब देंहटाएं
  3. Eligible candidates can check RSMSSB IA Answer Key 2018 from the official website rsmssb.rajasthan.gov.in.

    जवाब देंहटाएं