RSMSSB राजस्थान लैब असिस्टेंट भर्ती 2022, 1012 पद लैब असिस्टेंट (Lab Assistant) - ऑनलाइन आवेदन
RSMSSB राजस्थान लैब असिस्टेंट भर्ती 2022: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड, जयपुर (RSMSSB), राजस्थान ने 1012 लैब असिस्टेंट (Lab Assistant) के पदों हेतु सीधी भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार दिनांक 25-03-2022 से 23-04-2022 रात्रि 23:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती हेतु अन्य विवरण जैसे आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क एवं चयन प्रक्रिया आदि का विवरण नीचे दिया जा रहा है...RSMSSB राजस्थान लैब असिस्टेंट भर्ती 2022 विवरण
पदों का विवरण: |
---|
1. लैब असिस्टेंट (Lab Assistant) गैर - अनुसूचित - क्षेत्र (नॉन टीएसपी): 735 पद 2. लैब असिस्टेंट (Lab Assistant) अनुसूचित - क्षेत्र (टीएसपी): 277 पद |
आयु सीमा: |
दिनांक 01-01-2023 को उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। भर्ती नियमों के अनुसार आयु में छूट देय होगी। |
शैक्षणिक योग्यता: |
1. अभ्यार्थी किसी बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी पास। 2. देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान। अन्य शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए भर्ती विज्ञापन देखें। |
आवेदन शुल्क |
1. सामान्य वर्ग व क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु – 450/- रूपये । 2. राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु – 350/- रूपये । 3. समस्त विशेष योग्यजन तथा राजस्थान के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति के आवेदक हेतु – 250/- रूपये । ऑनलाइन, ईमित्र, CSC के माध्यम से देय होगा। |
चयन प्रक्रिया: |
उम्मीदवारों का चयन परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। |
राजस्थान लैब असिस्टेंट भर्ती 2022 महत्वपूर्ण दिनांक ↓
- आवेदन करने की दिनांक: 25-03-2022
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम दिनांक: 23-04-2022 रात्रि 12:00 बजे तक
RSMSSB लैब असिस्टेंट भर्ती 2022 विज्ञापन एवं आवेदन लिंक ↓
ऑनलाइन आवेदन
RSMSSB राजस्थान लैब असिस्टेंट भर्ती 2022 विज्ञापन
RSMSSB राजस्थान लैब असिस्टेंट भर्ती 2022 सिलेबस
Official Website
Free Job Alert English
जो उम्मीदवार इस भर्ती हेतु आवेदन करना चाहते हैं। वो उम्मीदवार RSMSSB राजस्थान लैब असिस्टेंट भर्ती के विज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़ और समझ कर ऊपर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक कर आवेदन करें। अन्य जानकारी के लिए समय-समय पर विभागीय वेबसाइट का अवलोकन करते रहें।