आरपीएससी राजस्थान आरएएस भर्ती 2021 | एडमिट कार्ड जारी | Hindi Job Alert

आरपीएससी राजस्थान आरएएस भर्ती 2021 | एडमिट कार्ड जारी

आरपीएससी राजस्थान आरएएस भर्ती 2021: RPSC राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी), अजमेर के द्वारा 988 RAS/RTS पदों हेतु भर्ती विज्ञापन जारी किया है। भर्ती हेतु अन्य विवरण जैसे आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क एवं चयन प्रक्रिया आदि का विवरण नीचे दिया जा रहा है...

आरपीएससी राजस्थान RAS भर्ती 2021 विवरण

पदों का विवरण:
RAS/RTS: 988 पद
आयु सीमा:
दिनांक 01-01-2022 को उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। भर्ती नियमों के अनुसार आयु में छूट देय होगी।
शैक्षणिक योग्यता:
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से कोई डिग्री या समकक्ष।
आवेदन शुल्क
  • सामान्य वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु: रुपये 350/-
  • राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के आवेदक हेतु: रुपये 250/-
  • निःशक्तजन, राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है, के आवेदकों हेतुः रुपये 150/-
  • टी.एस.पी क्षेत्र के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति एवं बारां जिले की समस्त तहसीलों के सहरिया आदिम जाति के आवेदकों हेतु: रुपये 150/-
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

RPSC राजस्थान RAS भर्ती 2021 महत्वपूर्ण दिनांक

  • आवेदन करने की दिनांक: 04-08-2021
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम दिनांक: 02-09-2021 रात्रि 12:00 बजे तक
  • प्रारंभिक परीक्षा दिनांक: 27-10-2021

RPSC राजस्थान RAS भर्ती 2021 एडमिट कार्ड लिंक

आरएएस एडमिट कार्ड लिंक 1 आरएएस एडमिट कार्ड लिंक 2 RPSC राजस्थान RAS भर्ती 2021 विज्ञापन ऑनलाइन आवेदन विभागीय वेबसाइट
RPSC राजस्थान RAS भर्ती 2021

1 comment:

  1. Rajasthan RPSC RAS Result 2018, Candidates have to download the RAS Prelims Exam Results 2018 with the help of DOB, roll number on here.

    ReplyDelete