राजस्थान यूनिवर्सिटी फर्स्ट ईयर मार्क्स अपलोड रिजल्ट 2021: राजस्थान यूनिवर्सिटी के समस्त परीक्षार्थी जिन्होंने स्नातक प्रथम वर्ष (फर्स्ट ईयर) परीक्षा, 2021 में भाग लिया है, उन्हें सूचित किया जाता है कि उनका परीक्षा परिणाम 10वीं एवं 12वीं परीक्षा के प्राप्त अंकों के आधार पर जारी किया जाना प्रस्तावित है। बी.ए. (B.A.), बी.एससी (B.Sc.), बी.कॉम (B.Com.) रिजल्ट हेतु मार्क्स अपलोड लिंक और अन्य विवरण निचे दिया जा रहा है।
फर्स्ट ईयर मार्क्स अपलोड 2021 सूचना
- नियमित परीक्षार्थी वेबसाईट www.univraj.org से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद अपने संबंधित महाविद्यालय से सम्पर्क करें।
- नियमित परीक्षार्थी के अंक अपलोड का कार्य संबंधित महाविद्यालय के द्वारा किया जायेगा।
- स्वयंपाटी परीक्षार्थी वेबसाईट www.univraj.org से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर निर्देशानुसार स्वंय अपने अंक अपलोड करेंगें।
परीक्षा परिणाम सम्बन्धी विवरण भरने से पूर्व आवश्यक दिशा निर्देश
- 10th व 12th अंकों से संबंधित विवरण की प्रति विश्वविद्यालय में जमा नहीं होगी। इसे परीक्षार्थी स्वयं के पास सुरक्षित रखे, आवश्यकता होने पर विश्वविद्यालय द्वारा मांगी जा सकती है ।
- अपना संपूर्ण विवरण सावधानीपूर्वक भरें। इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए परीक्षार्थी स्वयं जिम्मेदार होगा।
- 10th व 12th अंकों से संबंधित विवरण में परीक्षार्थी स्वयं का मोबाइल नंबर अंकित करें ताकि भविष्य में दी जाने वाली सूचनाएं एवं ओटीपी आदि प्राप्त हो सके।
- अंतिम रूप से भरे गए विवरण ऑनलाइन सबमिट करने के पश्चात् कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा। अतः भरे हुए विवरण को सबमिट करने से पूर्व सावधानी पूर्वक जाँच लें।
राजस्थान यूनिवर्सिटी ईयर मार्क्स अपलोड कैसे करें
- निचे दिए गए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
- 10Th और 12Th Marks अपलोड लिंक पर क्लिक करें।
- अपने संकाय (B.A. | B.Com. | B.Sc.) का चयन करें।
- अपनी कक्षा का चयन करें।
- एडमिट कार्ड में दर्ज अपना रोल नंबर दर्ज करें।
- माता का नाम दर्ज करें।
- जन्म की तारीख दर्ज करें।
- मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- "Verify and Send OTP" बटन पर क्लिक करें।
राजस्थान यूनिवर्सिटी फर्स्ट ईयर मार्क्स अपलोड रिजल्ट 2021 लिंक
एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक
10Th और 12Th Marks अपलोड लिंक
फर्स्ट ईयर रिजल्ट सूचना
Official Website
View in English